Monday, 25 May 2015

अधिकारों की रक्षा के लिए जनता को शक्ति क्यों नहीं?

विधि द्वारा प्रदत कर्तव्यों का निर्वहन और जनता के अधिकारों की रक्षा करने के लिए सरकारी संस्था को शक्ति दिया गया है तो फिर विधि द्वारा जनता को प्रदत अधिकारों की रक्षा के लिए खुद जनता को शक्ति क्यों नहीं दिया जा सकता।जनता अपने अधिकारों के लिए सिर्फ मांग,निवेदन,विरोध या आंदोलन ही क्यों करे?सीधे समानांतर कार्यवाही भी क्यों ना करे?
मान लीजिए,शिक्षा का अधिकार कानून,2010 की धारा 12(1)(c) के तहत निजी स्कूलों में पड़ोस के 25 प्रतिशत कमजोर व वंचित बच्चों का पहली या प्री -प्राइमरी कक्षा में दाखिला का प्रावधान है जिसका खर्च धारा 12(2) के तहत सरकार उठाएगी।लेकिन कई जगह ये कानून लागू नहीं हो पा रहा है।तो फिर जनता इसके लिए सिर्फ सड़क से संसद तक विरोध ही क्यों करे।जनता एकजुट होकर निजी स्कूलों में स्कूल प्रबंधक की इच्छा के विरुध्द बच्चों का दाखिला क्यों ना करा दे,बच्चों को प्रबंधक की इच्छा के विरुध्द कक्षा करने क्यों ना भेजे और ऐसे बच्चों को स्कूल से निकालने पर प्रबंधक को गिरफ्तार क्यों ना कर ले और दाखिल कराए गए ऐसे बच्चों का खर्च उठाने के लिए जनता सरकार को नोटिस क्यों ना दे।तब इस कानून का पालन होगा।फिर हम ऐसा करते क्यों नही?
……………………..
एसडीएम के साथ सेल्फी खींचने पर एसडीएम ने एक को CrPC का धारा 151 लगाकर जेल भेज दिया।एक अन्य एसडीएम ने बगीचा का घास काटने से उत्पन्न शोर से उसके लिए योग करने में हुई व्यवधान के कारण माली को जेल भेज दिया।ये शक्ति का दुरुपयोग और मानवाधिकार हनन का बर्बरतम उदाहरण है।
CrPC का धारा 151 लगाकर तभी किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है जब किसी संज्ञेय अपराध को अंजाम देने की साजिश हो रही हो और उस संज्ञेय अपराध को गिरफ्तार किए बिना नहीं रोका जा सकता हो।धारा 151 के तहत सिर्फ पुलिस अधिकारी के पास ही गिरफ्तार करने का शक्ति है,एसडीएम जैसे कार्यपालक दंडाधिकारी के पास नहीं है।
सेल्फी खींचकर या घास काटने में हुई शोर के कारण कौन-सी संज्ञेय अपराध को अंजाम दिया जा सकता था जिसे अन्यथा रोकना संभव नहीं था?एसडीएम के पास धारा 151 के तहत गिरफ्तारी का शक्ति नहीं होने के बावजूद कैसे गिरफ्तार किया गया?
ऐसे एसडीएम के विरुध्द समानांतर कार्यवाही कर जनता को समानांतर जेल बनाकर जेल भेजकर समानांतर जांच एजेंसी से जांच कराकर समानांतर कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी का सजा सुनाकर सार्वजनिक रुप से फांसी दे देना चाहिए ताकि जबरन जेल भेजने का सबक मिले।
…………………………..
अपने क्लासमेट व मित्र बमशंकर झा@आनंद कुमार झा द्वारा ब्लेकमेल करने/रेप में फंसाने की रची गयी गंभीर साजिश का शिकार होने से लगभग बच गया हूँ।जिस बमशंकर झा ने मेरा सहयोग से दो आरटीआई लगाया,जो कॉलेज में प्रिंसिपल के पास शिकायत करने मेरे साथ जाया करता था,जो सर्वप्रथम समानांतर लोकतंत्र वाली मेरी अवधारणा में सहयोग करने के लिए आगे आया,उसी बमशंकर झा ने मुझे अपने रुम में बुलाकर अपने किसी जानी- पहचानी लड़की के साथ मुझे रुम में बंद कर ब्लेकमेल करने/रेप में फंसाने की योजना बनायी थी।वो जल्द ही ऐसा करता भी लेकिन मुझे पता चल गया और बमशंकर झा को मांफी मांगनी पड़ी।मैंने बमशंकर झा को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया और उसके रुम पर कभी भी जाने से मना कर दिया।वस्तुतः कुछ दिन पहले बमशंकर झा ने मुझसे विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण खत्म करने का उपाय पूछा।जिसपर मैंने सेक्स को प्रकृति के गलत विकासवाद का परिणाम सिध्द करते हुए प्रकृति में मौजूद अन्य तत्त्वों के साथ जुड़ने का उसे सलाह दिया।बमशंकर झा के दिमाग में मुझे सेक्स के खिलाफ देखकर मेरा ब्रह्मचर्य तोड़ने हेतु लड़की के साथ रुम में बंद कर ब्लेकमेल करने/रेप में फंसाने का खुराफाती विचार आया।
………………………

Thursday, 7 May 2015

समानांतर लोकतंत्र :सीधे समानांतर कार्यवाही करने के लिए शक्ति

समानांतर लोकतंत्र की अवधारणा जनता को सीधे समानांतर कार्यवाही करने के लिए शक्ति देने पर आधारित है।फ्रांसीसी क्रांति से लेकर अब तक जनता को सिर्फ अधिकार देने की बात हुई,शक्ति की कभी भी नहीं हुई।सूचना का अधिकार,विरोध का अधिकार,अभिव्यक्ति का अधिकार आदि।सूचना का अधिकार को सूचना की शक्ति में कैसे तब्दील किया जा सकता है?मान लीजिए कि लोक सूचना अधिकारी ने गलत सूचना दिया,जिसके विरुध्द आपने प्रथम अपील किया लेकिन प्रथम अपीलीय प्राधिकारी ने लोक सूचना अधिकारी के पक्ष में ही गलत फैसला सुना दिया।फिर आपने सूचना आयोग में द्वितीय अपील किया और सूचना आयोग ने लोक सूचना अधिकारी को दोषी ठहराते हुए जुर्माना लगा दिया लेकिन सरकार ने जुर्माना नहीं वसूला।अब यहीं पर सीधे कार्यवाही करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।यदि सरकार जुर्माना नहीं वसूल रही है तो जनता लोक सूचना अधिकारी को नोटिस भेज सरकारी कोष में जुर्माना जमा करने कहेगी।फिर भी जुर्माना जमा नहीं करने पर जनता उस अधिकारी को पकड़कर 1-2 महीने के लिए खुद जेल बनाकर उसे जेल में डाल देगी।ये हुई सूचना की शक्ति।शासन-तंत्र को शक्ति देने के साथ जनता को शक्ति देने पर ही संतुलन की स्थिति बन सकती है।

किसी भी देश के संविधान में जनता को सिर्फ अधिकार दिया गया है,शक्ति नहीं दिया गया है।जनता के पास असीमित आंतरिक शक्ति है,ये मेरी चर्चा का विषय नहीं है।मैं संवैधानिक शक्ति देने की बात कर रहा हूँ और संवैधानिक शक्ति सरकार द्वारा नहीं दिए जाने पर जनता द्वारा खुद समानांतर संविधान बनाकर शक्ति लेने की।
........................................

पूरे आदेश की सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त नहीं होने के कारण सलमान खान को दो दिन की अंतरिम जमानत देना CrPC में निहित प्रावधानों के विरुध्द है।बॉम्बे हाईकोर्ट का जज जिन्होंने सलमान को जमानत दिया और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे जिन्होंने सलमान के पक्ष में बहस किया,ये लोग खुद नहीं बता सकते हैं कि पूरे आदेश की सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त नहीं होने पर अंतरिम जमानत देने का क्या प्रावधान है।

सवाल ये भी है कि जज ने पूरे आदेश को देखे बगैर ही अंतरिम जमानत कैसे दे दिया।
CrPC का धारा 235 के तहत दोषी करार देने के बाद सजा सुनायी जाती है।लेकिन धारा 235 में ये नहीं लिखा है कि सजायाप्ता/दोषी करार या अपीलीय अदालत को सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त नहीं होने पर सजायाफ्ता/दोषी करार को जेल नहीं भेजा जाएगा।इसके विपरीत सजा सुनाने से पहले ही दोषी करार देने के साथ ही अभियुक्त को हिरासत में ले लिया जाता है और दूसरे दिन सजा सुनाने का तारीख तय होने पर जेल भेज दिया जाता है।मतलब सिर्फ दोषी कारण देने पर ही सजा सुनाए बगैर और आदेश की सच्ची प्रतिलिपि के बगैर जेल भेज दिया जाता है।ज्यादातर केस में ऐसा ही होते आया है।फिर सलमान के केस में विशिष्ट व्यवहार क्यों?


...................................

The High Court of Patna even didn't send notice to the informant victim who was shot by the fire arms(anyway saved) resulting in the granting of bail to the 10 years imprisoned accused u/s 307 IPC.In this case,i personally helped victim even knowing that the accused is my family relative.It was apprehension that the accused would be acquitted u/s 27 of the Arms Act,1959 ,as the counsel for the defence had argued that the prosecution had not taken the prior sanction of the District Magistrate to prosecute under this section.Prosecution lawyer had no argument to cross the defence.I gave prosecution lawyer a High Court judgement ruling that no prior sanction of the District Magistrate is required for prosecution u/s 27 Arms Act,resulting in 5 years imprisonment to the accused under this section along with above imprisonment u/s 307 IPC.It is well settled that the state(APP) fights case on behalf of the informant,but it shouldn't mean that the notice won't be sent to the informant to make his representation by the lawyer of his own choice.