गुप्ता सेल्स राहुल गुप्ता added 5 new photos — with Manoj Kumarand 41 others.
विशेष सूचना:-
ट्रू व्हीलर कंपनी हीरो मोटो कॉर्प के डीलर लोगो की लूट जिसकी मूक सहमति कंपनी के अधिकारीगण लोग अपने डीलर लोगो को देते है।
आज का वाक्या है विहार प्रान्त का वहां पर मेरे फेसबुक मित्र श्री Rahul Kumar जी के द्वारा आज ज्ञात हुआ की वहां पर भी उत्तर प्रदेश के हीरो मोटो कॉर्प के डीलर जैसी ही लूट और खसोट है, लेकिन उत्तरप्रदेश जैसी नहीं।
(Krishna Motor Darbhanga ka price list
Es price list me road tax show nahi kiya gaya hai lekin agency ne mujhe 8 percent se kuchh jyada road tax bataya,jabki Bihar Govt ke website par 2-Wheeler vehicle ka road tax ke bare me likha hai "One time tax at the rate of 7 percent of cost of vehicle (Excluding VAT)
Es price list me road tax show nahi kiya gaya hai lekin agency ne mujhe 8 percent se kuchh jyada road tax bataya,jabki Bihar Govt ke website par 2-Wheeler vehicle ka road tax ke bare me likha hai "One time tax at the rate of 7 percent of cost of vehicle (Excluding VAT)
Maine S No 10 Splendor Pro Self Cast ke baare me query kiya jiska Show room price 50070 rupees hai,Insurance 1674 aur 7 percent ki rate se road rax 3505 rupees hoti hai jo kul milakar 55249 rupees hoti hai lekin mujhe 56182 rupees on road price bataya gaya jo 933 rupees jyada hai.Accessories lene ki koyi badhyata nahi hai...Accessories lena customer ke desire par hai..Ye road tax ko 8 percent se kuchh jyada customer ko batate hai aur es tarah se 56182 rupees pura dete hain...Unhone price list ke back me splendor pro ka price 56182 likha hai jo aapko bhej diya...wo letter pad par kisi ko nahi dega..)
नोट:- इस मैसेज का स्नेपशॉट अटैच है साथ ही कृष्णा हीरो दरभंगा, बिहार की रेट लिस्ट भी।
यह मेसेज मेरे विहार प्रान्त के श्री राहुल कुमार जी का है जो मूल रोमन लिपि में लिखा है, उसको आपकी सहूलियत के लिए हिंदी में अनुवाद कर रहा हूँ। जो निम्न प्रकार है :-
"कृष्णा मोटर (कृष्णा हीरो) दरभंगा का प्राइस लिस्ट। इस प्राइस लिस्ट में रोड टैक्स शो नहीं किया गया है, लेकिन एजेंसी ने मुझे 8% से कुछ् ज्यादा रोड टैक्स बताया, जबकि बिहार सरकार की वेबसाइट पर 2 व्हीलर का रोड टैक्स के बारे में लिखा है "One time tax at the rate of 7% of cost of vehicle (Excluding Vat)
मैंने सीरियल नंबर 10 स्प्लेंडर प्रो सेल्फ कास्ट के बारे query किया जिसका शोरूम प्राइस 50070 रुपए है।, बीमे 1674 और 7% के रेट से रोड टैक्स 3505 रुपए होता है, जो कुल मिलाकर 55249 रुपए होता है। लेकिम मुझे 56182 रुपए ऑनरोड प्राइस बताया गया। को 933 रुपए ज्यादा है। एसेसरीज लेने की की बाध्यता नहीं है। एसेसरीज लेना ग्राहक का (desire - इच्छा) है। यह रोड टैक्स 8% से कुछ ज्यादा ग्राहक को बताते है, और इस तरह से 56182 रुपए पूरा देते है। उन्होंने प्राइस लिस्ट के बैक में स्प्लेंडर प्रो का प्राइस 56182 रुपए लिखा है, जो आपको भेज दिया, वह लेटर पेड पर किसी को नहीं देंगे।
--------------------------------------------------------------------------
इस प्रकार समझ आता है, कि कितने बड़े स्केल पर यह संगठित रूप से पुरे देश में काम कर रहा है। मेरे पास दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, और हमारे उत्तरप्रदेश के डीलर लोगो के बाइक के कुटेशन आ गए है, जो अगली पोस्ट में आप लोगो की सहूलियत और आपको लूट से बचाने के लिए पोस्ट करूँगा।
-------------------------------------------------------------------------
इस प्रकार समझ आता है, कि कितने बड़े स्केल पर यह संगठित रूप से पुरे देश में काम कर रहा है। मेरे पास दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, और हमारे उत्तरप्रदेश के डीलर लोगो के बाइक के कुटेशन आ गए है, जो अगली पोस्ट में आप लोगो की सहूलियत और आपको लूट से बचाने के लिए पोस्ट करूँगा।
-------------------------------------------------------------------------
अब आप लोगो को जागरूक होना होगा, अपने खून पसीने की कमाई को न लूटने देने के लिए।
-------------------------------------------------------------------------
जब आप बाइक लेने डीलर के यहाँ जाते है तो डीलर कहता है मेरे इतने खर्चे होते है etc टाइप बातें, आप लोगो को उसकी बात में नहीं आना है।
जब आप बाइक लेने डीलर के यहाँ जाते है तो डीलर कहता है मेरे इतने खर्चे होते है etc टाइप बातें, आप लोगो को उसकी बात में नहीं आना है।
डीलर आपको एसेसरीज के नाम पर, एक सीट कबर, एक साइड बैग, एक डिपर अलार्म, एक फूल बॉडी कवर, ग्रिप कबर, इंजन रबर, ब्रेक पैडल रबर, ही देता है (यह सामान मेरे यहाँ का डीलर GSHERO और उसके 14 ARD भी देते है मैं गुप्ता सेल्स भी देता था) और यह अन्य ज़िलों में कम या ज्यादा भी हों सकता हैं
यह सारा सामान आप बाजार से लेंगे तो बमुश्किल से 500 से 600 रुपए के अंदर मिल जायेगा। लेकिन इसका चार्ज आपसे 1100 से लेकर 2200 रुपए तक हमारे उत्तर प्रदेश में हीरो के डीलर लोगो के यहाँ है। यह पैसा ऑनरोड प्राइस में जुड़ा हुआ होता है।
उदाहरण:-
पैशन प्रो क़ीमत ऑनरोड (बरेली मंडल के एक डीलर के यहाँ का रेट है जो 12 अगस्त को फोन करके लिया गया था)
60587/-रुपए।
पैशन प्रो क़ीमत ऑनरोड (बरेली मंडल के एक डीलर के यहाँ का रेट है जो 12 अगस्त को फोन करके लिया गया था)
60587/-रुपए।
1. पैशन प्रो (सेल्फ+एलाय व्हील) की एक्सशोरूम प्राइस है उत्तर प्रदेश में - 51900/-00 रुपये।
2. रोड टैक्स उत्तरप्रदेश का एक्सशोरूम कीमत 51900 का 7% = 3633 रुपए + 60 सरकारी रसीद नए वाहन के पंजीकरण शुल्क यानि कुल - 3693 रुपए।
3. बीमा का पैसा - 1650 रुपए (यह अनुमानित लगाया है, क्योकि जब बीमा पॉलिसी जारी होती है तभी पता चलता है कितना पैसा बीमे का गया है, जो आपके बीमे पर प्रिंट होता है।
हीरो गुड लाइफ कार्ड (यह लेना जरुरी है भी और नहीं भी लेकिन लेना चाहिए क्योकि इसमें आपसे 250 रुपए लेकर आपको 3 साल का दुर्घटना बीमा मिल रहा है, और हर सर्विस कराने पर फ्री पॉइंट जिससे आप गिफ्ट ले सकते है) जिसका शुल्क - 250 रुपए है।
यानि कुल - 51900+3693+1650+250= कुल पैसा जो आपको पुरे उत्तरप्रदेश के किसी भी डीलर से पैशन प्रो बाइक लेने पर देना है - 57493/-रुपया मात्र।
नोट:- आपसे डीलर ने मांगे थे, 60587 रुपए। जबकि आपको यह बाइक सिर्फ 57493 रुपये में मिल सकती है, यानि डीलर आपसे 3034 रुपए (हेलमेट+एसेसरीज+हैंडलिंग चार्ज+ या अन्य खर्चे आदि) अधिक बसूल रहा है।
क्या यह 3034 रुपये आप लोग चोरी करके लाये है, या डकैती डाल कर, या किसी की जेब काट कर नहीं न??? यह पैसा आपकी मेहनत का फिर क्यों अपने को लूटने दे रहे है???
क्या यह 3034 रुपये आप लोग चोरी करके लाये है, या डकैती डाल कर, या किसी की जेब काट कर नहीं न??? यह पैसा आपकी मेहनत का फिर क्यों अपने को लूटने दे रहे है???
है कोई जबाब आपके पास???
आपको सिर्फ डीलर के लिए 57493/- देकर बाइक लेनी है और इतने रुपये लेकर कोई भी डीलर या कंपनी आपको बाइक देने से मना नहीं कर सकती है, सीधी गड़ित है, कोई गुणाभाग नहीं है।
अगर हीरो का डीलर मना करे तो आप लोग हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइटheromotocorp.com पर जाकर कंपनी के ऑफिस के नंबर ले सकते है। वहां पर आपको फॉर्म भी मिलेगा अपनी बात कहने का, आप लोग वह फॉर्म भरे आपके 24 से 48 घंटे मेक कंपनी की तरफ से आपकी लिए कॉल आएगा। अपनी बात और अपनी शिकयत रख सकते है।
आपकी सहूलियत के लिए हीरो मोटोकॉर्प के लखनऊ ऑफिस का नंबर स्नैपशॉट के रूप में दे रहा हूँ।
अभी के लिए इतना ही।
कल एक नयी पोस्ट के साथ आपके सामने कुछ और सबूतो के साथ हाजिर होऊंगा।
आपका
राहुल गुप्ता
बदायूं।
(ARD -GSHERO - HEROMOTOCORP)
USAWAN - BADAUN.
राहुल गुप्ता
बदायूं।
(ARD -GSHERO - HEROMOTOCORP)
USAWAN - BADAUN.
नोट:- अगली पोस्ट में TVS के मैनपुरी के डीलर के द्वारा मेरे एक फेसबुक मित्र श्री सुरजीत कुमार जी के TVS अपाचे बाइक पर लिए गए 2750 रूपये वापिस किये है, जो उसने चेक के माधयम से दिए है। उसके भी सबूत सहित आपको कल उपलब्ध कराऊंगा।