While replying on a facebook query-
Query:-किसी घर में चार भाई हो , बाकी तीन भाइयों की पैदाइश से पहले उसके पिता ने सिर्फ अपने बड़े बेटे के लिए कोई जमीन अथवा प्रोपेर्टी खरीदी , जबकि उस वक़्त उसके बेटे को अक़्ल भी नहीं थी मतलब नाबालिग था अब बाप की मौत हो चुकी ऐसे में उस प्रॉपर्टी में बाकि तीनों भाइयों का शेयर बनता है या नहीं .........?
My reply-यदि पिता ने सम्पति खरीदी तो जिसके लिये खरीदी,उसी का उस सम्पति पर अधिकार होगा।खरीदी गयी सम्पति का पुत्रों के बीच में समान रूप से विभाजन नहीं होता।यदि पिता किसी खास पुत्र को खरीदी गयी सम्पति नहीं लिखता और सम्पति पिता ने अपने नाम से खरीदी होती तो पिता के मृत्यु के बाद सभी को उस सम्पति में बराबर हिस्सेदारी मिलता।पिता का यदि पैतृक सम्पति होता,जो पूर्वज से प्राप्त होता है,तो किसी एक पुत्र के नाम नहीं लिखा जा सकता था और सभी का बराबर हिस्सा होता।ख़रीदी गयी सम्पति और पैतृक सम्पति के उत्तराधिकार नियम में यही मौलिक अंतर है।
No comments:
Post a Comment