Wednesday, 15 October 2014

मोदी सरकार के समर्थन में कुतर्क


मोदी का समर्थन करने वाले मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए निराधार कुतर्क दे रहे हैं।

1.कुतर्क-कालाधन  पर कमिटि मोदी ने बनायी।
सच्चाई-कालाधन पर कमिटि बनाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट का था,जिसे किसी भी सरकार को बनाना ही पड़ता।कमिटि का सह अध्यक्ष जस्टिस अरिजीत पशायत हैं,जो पहले ही गुजरात दंगा में मोदी को क्लीन चीट दे चुके हैं।

2.कुतर्क-पेट्रोल का दाम सस्ता मोदी सरकार के कारण हुआ है।
सच्चाई-अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का दाम घट जाने के कारण पेट्रोल का दाम घटा है।

3.कुतर्क-मोदी सरकार के कारण सब्जी की दाम सस्ती हुई है। 
सच्चाई-सब्जी का दाम सीजन पर निर्भर करता है।जिस सीजन में सब्जी खेत से तैयार होकर बाजार पहुँचती है,दाम सस्ती हो जाती है।

4.कुतर्क-प्रधानमंत्री जन धन योजना मोदी ने बनाया।
सच्चाई-ये योजना पहले से ही SBI में चल रही थी जिसे मोदी ने कॉपी किया।एक दिन में 1.5 करोड़ खाता नहीं खुली और इतना खोलना संभव भी नहीं।

5.कुतर्क-शेयर बाजार में उछाल,आर्थिक वृध्दि दर में इजाफा और रुपये में मजबूती मोदी के कारण हुई।
सच्चाई-ये सब पूँजीपतियों को मोदी द्वारा फायदा देने के कारण पूँजीपतियो के विकास का परिणाम है।


6.कुतर्क-मोदी ने पाकिस्तान को औकात दिखा दिया।
सच्चाई-मोदी के समय में पाकिस्तानी घुसपैठ और संघर्ष विराम का उल्लंघन काफी ज्यादा बढ़ गई।ऐसी स्थिति में कोई भी सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब देता क्योंकि भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा सैन्य व सामरिक शक्ति है।

7.कुतर्क-इराक से भारतीय नागरिकों का वापसी मोदी ने करवाया।
सच्चाई-इराकी सरकार ने भारतीय नागरिकों की वापसी में भारत का मदद किया।ऐसी स्थिति में कोई भी सरकार अपने नागरिकों की वापसी करवा सकता है।

8.कुतर्क-आधा सजा काट चुके विचाराधीन कैदी को जेल से रिहा करने का आदेश मोदी ने दिया।
सच्चाई-ये आदेश सुप्रीम कोर्ट ने CrPC का धारा 436A के आधार पर दिया है।वर्ष 2005 में CrPC में एक नई धारा 436A  जोड़ी गई जिसमें प्रावधान है कि यदि कोई भी अभियुक्त उसके विरुध्द लगे धाराओं के तहत मिलने वाली अधिकतम सजा का आधा सजा काट लिया है तो उसे जमानत देकर या बांड बनाकर जेल से रिहा कर देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment