Monday, 17 November 2014

A new model of Gram Sabha

बिहार पंचायती राज अधिनियम,2006 व अन्य सभी राज्य व संघ सरकार के पंचायती राज अधिनियमों में कुछ संशोधन लाने की जरुरत है।पंचायत के नागरिकों के एक समूह को ग्राम सभा आयोजित करके प्रस्ताव पारित करने का कानूनी अधिकार प्रदान करना चाहिए।ग्राम सभा मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि द्वारा आयोजित किए जाने का मोहताज नहीं हो,बल्कि स्थानीय नागरिक अपने स्तर पर ग्राम सभा आयोजित कर प्रस्ताव पारित कर सके।उक्त ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव पंचायत प्रतिनिधि के माध्यम से वरीय अधिकारी को भेजा जाए या पंचायत प्रतिनिधि के क्षेत्राधिकार में होने पर उनको प्रस्ताव समर्पित किया जाए और प्रस्ताव में वर्णित मांग संवैधानिक होने पर मांग को क्रियान्वित करने की कानूनी बाध्यता हो।उदाहरतः स्थानीय ग्राम सभा यदि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रस्ताव पारित करती है तो सरकार द्वारा विजिलेंस जांच कराने की कानूनी बाध्यता होगी।यदि ग्राम सभा सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित करती है तो सरकार प्रस्ताव को क्रियान्वित करने के लिए कानूनी रुप से बाध्य होगी और क्रियान्वयन में असफल रहने पर ग्राम सभा के पास कोर्ट में केस करने का अधिकार होगा।

...................

चार-पाँच छात्रों की सक्रियता के कारण कॉलेज की सड़ी-गली नियम के विरुध्द पुस्तकालय से पुस्तक निर्गत कराने के लिए पुस्तकालय कार्ड निर्गत करना पड़ा।स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभी तक स्नातक प्रथम खंड का रिजल्ट विश्वविद्यालय ने घोषित नहीं किया है जिसके कारण स्नातक द्वितीय खंड में नामांकन नहीं हो पाई है लेकिन द्वितीय खंड की कक्षा मेरा कॉलेज में प्रारंभ हो चुकी है।नियमानुसार द्वितीय खंड में नामांकन होने के बाद ही पुस्तकालय कार्ड निर्गत किया जा सकता है।जिन छात्रों के पास स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा फॉर्म भरते समय पुस्तकालय का पुस्तक बाकी था,उन्हें पुस्तकालय से No dues करवाना पड़ा और प्रथम खंड के पुस्तकालय कार्ड को फाड़ दिया गया।कक्षा प्रारंभ होने के बावजूद द्वितीय खंड में नामांकन नहीं होने के कारण पुस्तकालय कार्ड निर्गत नहीं किया जा रहा था।मैं,बमशंकर झा,अफजल व एक-दो अन्य ने इस संबंध में प्राचार्य,पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज,पुस्तकालयाध्यक्ष और हेड क्लर्क से शिकायत किया और बार बार हेड क्लर्क(जिनके प्रभार में पुस्तकालय कार्ड है) से मिलते रहा।अंततः नियम के विरुध्द पुस्तकालय कार्ड निर्गत करना पड़ा।

............................



No comments:

Post a Comment