1.Facebook status of 1 Jan 2015-
गाजीपुर का रहने वाले फेसबुक मित्र चंदन शर्मा ने लोकपाल के गठन में विलंब के विरुध्द प्रधानमंत्री कार्यालय में दिनांक 30/12/2014 को ऑनलाइन आरटीआई आवेदन दायर किया है।इस प्रकार लोकपाल के गठन में विलंब के विरुध्द कुल चार आरटीआई आवेदन प्रधानमंत्री कार्यालय में दायर हो चुका है।1 जनवरी 2014 को लोकपाल व लोकायुक्त अधिनियम,2013 को राष्ट्रपति का मंजूरी मिल जाने के बावजूद अभी तक लोकपाल का गठन नहीं हुआ है,इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय के पास सवाल का जवाब नहीं है,जिसके कारण सूचना का अधिकार कानून का दुरुपयोग कर मेरा,अवनीश कुमार और गौरव गुप्ता के आवेदन को कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है।
यदि दो सौ लोग आरटीआई आवेदन भेजे तो दो महीना के भीतर लोकपाल का गठन हो जाएगी।
अन्य मित्रों से भी आग्रह है कि वे प्रधानमंत्री कार्यालय या कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग को आरटीआई आवेदन भेजे।सूचना आवेदन का जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
2.Facebook status of 27 Dec 2014-
राजस्थान का रहने वाले फेसबुक मित्र गौरव गुप्ता ने लोकपाल के गठन में विलंब के विरुध्द प्रधानमंत्री कार्यालय में दिनांक 25/12/2014 को ऑनलाइन आरटीआई आवेदन दायर किया है।मैंने फेसबुक मित्रों से इस मामले को लेकर आरटीआई आवेदन दायर करने का आग्रह किया था जिस आग्रह को गौरव गुप्ता ने स्वीकार किया है।इस प्रकार लोकपाल के गठन में विलंब के विरुध्द कुल तीन आरटीआई आवेदन प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जा चुका है।1 जनवरी 2014 को लोकपाल व लोकायुक्त अधिनियम,2013 को राष्ट्रपति का मंजूरी मिल जाने के बावजूद अभी तक लोकपाल का गठन नहीं हुआ है,इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय के पास मेरा सवाल का जवाब नहीं है,जिसके कारण सूचना का अधिकार कानून का दुरुपयोग कर मेरा आवेदन को मांगी गई सूचना से कथित तौर पर ज्यादा संबंधित कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के सचिव को अधिनियम की धारा 6(3)(ii) के तहत हस्तांतरित कर दिया गया है।
यदि दो सौ लोग प्रधानमंत्री कार्यालय को आवेदन भेजे तो दो महीना में लोकपाल का गठन हो जाए।
गौरव गुप्ता को धन्यवाद और शुभकामनाएं।अन्य मित्रों से भी यही अपेक्षा है।
उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन दायर करने के बाद प्राप्त रसीद प्रस्तुत है-
No comments:
Post a Comment