Friday 21 November 2014

कार्रवाई के बाद गबन की जाने वाली राशि देने के लिए तैयार हुआ BDO




राशि गबन करने के चक्कर में प्रखंड विकास पदाधिकारी(BDO),कुशेश्वरस्थान पूर्वी द्वारा सूचना आवेदन का गलत जवाब दिया गया कि ग्राम कचहरी के कार्यालय भवन का किराया भुगतान हेतु प्रखण्ड को राशि प्राप्त नहीं हुआ है।पुनः जिला पंचायती राज पदाधिकारी(DPRO),दरभंगा को सूचना आवेदन भेजने पर DPRO द्वारा BDO को आदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2010-11,2011-12,2012-13 और 2013-14 के लिए कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड को ग्राम कचहरी के कार्यालय भवन का किराया भुगतान हेतु कब कब कितनी राशि का आवंटन किया गया है,रोकड़ पंजी देखकर आवेदक को सूचना उपलब्ध कराए।DPRO के आदेश से स्पष्ट था कि राशि का आवंटन हो चुका है।लेकिन DPRO के आदेश के बावजूद BDO द्वारा अभी तक सूचना उपलब्ध नहीं करायी गई।


कल मैंने इस मामले की शिकायत प्रभारी जिला पदाधिकारी और DPRO से किया।प्रभारी जिला पदाधिकारी ने DPRO को शिकायत भेज दिया है।फिर DPRO से मिला।DPRO ने रिकार्ड देखने के लिए मुझे हेड क्लर्क के साथ कार्यालय भेज दिया।रिकार्ड देखने के बाद पता चला कि वित्तीय वर्ष 2012-13 तक राशि का आवंटन हो चुका है और अंतिम बार वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए दिनांक 23 मार्च 2013 को पत्र संख्या 269 द्वारा 1,25,224 रुपये का आवंटन ग्राम कचहरी का कार्यालय भवन का किराया भुगतान हेतु उक्त प्रखंड को किया गया है लेकिन पिछले 63 महीने का किराया बकाया होने के बावजूद मेरा पंचायत के ग्राम कचहरी के कार्यालय भवन के किराया का भुगतान सिर्फ 8 महीने का हुआ है।DPRO ने BDO को फोन कर पूछा कि किराया का भुगतान क्यों नहीं कर रहे हैं।BDO ने जवाब दिया कि एक सप्ताह के भीतर भुगतान कर देंगे।


BD0 द्वारा भुगतान नहीं करने पर पुनः DPRO और DM को शिकायत किया जाएगा और BDO द्वारा गलत सूचना देने के विरुध्द राज्य सूचना आयोग में शिकायत की जाएगी।DPRO यदि भुगतान नहीं करवा पाते हैं तो उनके विरुध्द भी सूचना देने से मना करने के कारण राज्य सूचना आयोग में शिकायत की जाएगी क्योंकि राशि का आवंटन इनके द्वारा BDO को किया गया लेकिन इसके बावजूद,सूचना इनके पास होने के बावजूद,इन्होंने BDO को आवेदन हस्तांतरित कर दिया।

No comments:

Post a Comment