Thursday 22 May 2014

DISCOVER THE FORMULA OF TIME AFTER ENERGY

STEPHEN HAWKING ने कहा है कि किसी PARTICLE को Velocity of light के Square से ज्यादा Velocity से फेंका जाए तो वह भविष्य में चला जाएगा।Einstein ने किसी PARTICLE को Velocity of light के Square पर फेंकने पर Energy बन जाने का सिध्दांत दिया था।ये स्पष्ट है कि Energy से पहले भी TIME विद्यमान थी।आइन्सटाइन ऊर्जा तक पहुँच गए,लेकिन समय तक नहीं पहुँच पाए।FUTURE या PAST में जाने का सिध्दांत देने से पहले समय की वास्तविक स्थिति पर जाने का सिध्दांत दिया जाना चाहिए।जिस तरह से आइन्सटाइन ने E=MC2(SQUARE) का सूत्र दिया।वैसे ही T=क्या होता है,इसका खोज हो।जब हम समय का सूत्र खोज लेंगे,तभी हम FUTURE और PAST का सूत्र खोज पाएंगे।GOD PARTICLE और SQUARE OF VELOCITY OF LIGHT, GOD PARTICLE और ENERGY तथा GOD PARTICLE और VELOCITY MORE THAN SQUARE OF VELOCITY OF LIGHT,इन सब के बीच संबंध पर खोज करेंगे तो निश्चित रुप से हम समय की वास्तविक स्थिति और फिर PAST और FUTURE तक पहुँच सकते हैं।ये मेरी अपनी परिकल्पना है,जिसपर वैज्ञानिकों को खोज करना चाहिए।HAWKING समय की वास्तविक स्थिति को दर्शाने से पहले ही भविष्य पर चले गए हैं।

No comments:

Post a Comment